एक्स शोरूम प्रारंभिक कीमत 6.71 लाख रुपए
जयपुर। पिकअप सेगमेंट में देश की अग्रणी कंपनी महिन्द्रा एंड महिन्द्रा लिमिटेड ने अपने वाणिज्यिक वाहन बोलेरो पिकअप रेंज के नए महा स्ट्राँग महा बोलेरो पिकअप की गुरुवार को ललित होटल में लॉन्चिग की। इस मौके पर कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट कुलकर्णी ने पत्रकारों को बताया कि महा बोलेरो पिकअप में 1700 किलो वजन ढोने की क्षमता है। इसमें अधिक चौड़ी सह चालक सीट के साथ नया इंटीरियर और बैठने की बेहतर सुविधा दी गई है। उन्होंने कहा कि इन खुबियों के साथ अपने नेशनल परमिट के जरिये यह देश भर में भारी वजन ले जाने के लिए उपयुक्त है।