बेंगलुरू, 30 सितम्बर (एएनएस) । कांतिरावा स्टेडियम में खेले गए इंडियन सुपर लीग 5 सीजन के अपने पहले मुकाबले में बेंगलुरू एफसी की टीम ने एक रोमांचक मुकाबले में मौजूदा विजेता चेन्नयन एफसी को 1-0 के अंतर से हरा दिया। इस तरह बेंगलुरू की टीम ने नए सीजन का आगाज विजयी के साथ किया है।
दरअसल चेन्नयन एफसी टीम ने अपना पूरा ध्यान बेंगलुरु टीम के छेत्री जैसे स्टार को घेरे रखने में लगाया और पहले हाफ की शुरुआत में अच्छा खेल दिखाया, लेकिन इसी बीच मीकू ने मौका पाकर 41वें मिनट में गोल करते हुए अपनी टीम को 1-0 से आगे कर दिया, जो अंत तक बरकरार रहा।
बेंगलुरू के लिए मैच और सीजन का पहला गोल मीकू नाम से मशहूर निकोलस लाडिसलाओ फेडोर फ्लोरेस ने किया। यह गोल जिस्को हर्नांदेज की मदद से हुआ। शुरूआत में गेंद पर नियंत्रण के लिए संघर्ष कर रही बेंगलुरू की टीम अचानक मैच में मजबूत स्थिति में पहुंच गई। वहीं चेन्नयन एफसी ने 19वें और 32वें मिनट में गोल करने का बेहतरीन मौका गंवाया और टीम को हार का स्वाद चखना पड़ा।
गौरतलब है कि चेन्नयन एफसी ने बीते साल कांतिरावा स्टेडियम में ही खेले गए इंडियन सुपर लीग 4 सीजन के फाइनल मैच में बेंगलुरू एफसी को 3-2 से हराया था।
एएनएस समाचार/विद्या नन्द मिश्रा
Tags Ans samachar Bangaluru FC Chenaiyan FC ISL Season 5 आईएसएल एएनएस समाचार चेन्नयन एफसी बेंगलुरु एफसी सीजन -5
आपको यह रिपोर्ट कैसी लगी, हमें बताएं। सरकारी और कॉरपरेट दवाब से मुक्त रहने के लिए
हमें सहयोग करें : -
हमें सहयोग करें : -

Check Also
ISL-6 : नॉर्थईस्ट यूनाइटेड ने मेजबान हैदराबाद को हराया
नई दिल्ली, 6 नवंबर। बुधवार को हैदराबाद के बालायोगी एथलेटिक स्टेडियम में खेले गए हीरो …